सुकमा, 20 अप्रैल 2025जिले के ग्रामीणों को राजस्व संबंधी सेवाएं अब और अधिक सुलभ होंगी। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत राजस्व कार्य पूरी तरह नि:शुल्क किए जा रहे हैं।
इस अभियान के तहत कोंटा तहसील के चिंताकोंटा और सुन्नमगुड़ा गांव में 29 ग्रामीणों को अपडेटेड बी-1 और किसान किताबें वितरित की गईं। हल्का पटवारियों के माध्यम से खसरा, बी-1, फौती-नामांतरण और बंटवारे के आवेदन मौके पर ही लिए जा रहे हैं।
जिन भूमिस्वामियों के पास किसान किताब नहीं है, उन्हें चिन्हित कर तत्काल वितरण किया जा रहा है। साथ ही बी-1 वाचन का कार्य भी गाँव में किया जा रहा है, जिससे खातेदारों को अपनी भूमि की अद्यतन जानकारी मिल सके।
पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए भी पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर आवेदन लिए जा रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया की सतत मॉनिटरिंग जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जा रही है।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने बताया कि अगले 10 दिनों में सभी पटवारियों द्वारा किसान किताब और अपडेटेड बी-1 का वितरण पूरा कर लिया जाएगा। यदि किसी हितग्राही को दस्तावेज प्राप्त नहीं होते हैं, तो वे अपने संबंधित एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।