रायपुर। देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। महाराष्ट्र में जहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं अन्य राज्यों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एहतियातन कोविड से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं।
इसी कड़ी में रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक हुई। बैठक में कोरोना के संभावित मामलों से निपटने के लिए दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट, सैंपल जांच और ICU व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार से मेकाहारा में विशेष कोरोना OPD शुरू किया जाएगा। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच और उपचार के लिए तैनात रहेगी। साथ ही, लैब टेक्नीशियन, ICU, वेंटिलेटर और लेबर वार्ड की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है। राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया, लेकिन देश और विदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सतर्कता के तौर पर यह कदम उठाया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी लक्षण के नजर आने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें और सतर्कता बरतें।