सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवकों के शरीर के अंग हार्वेस्टर की कटर से कटकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
हादसा कैसे हुआ?
यह दर्दनाक हादसा मिशन चौक–पिहरीद मुख्य मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, धान कटाई के बाद हार्वेस्टर को वापस ले जाया जा रहा था, लेकिन चालक ने वाहन से सामने लगा कटर नहीं हटाया था। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार बाइक से जा रहे तीन युवक हार्वेस्टर से आमने-सामने टकरा गए।
शरीर के हुए टुकड़े
टक्कर के बाद हार्वेस्टर के कटर से एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, वहीं अन्य दो युवकों के भी शरीर के कई टुकड़े हो गए जो सड़क पर बिखर गए। घटना इतनी भयावह थी कि स्थानीय लोग भी स्तब्ध रह गए।
हादसे के बाद तनाव
घटना के बाद हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार देर रात थाने में हंगामा किया, और रविवार सुबह सक्ती मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की वजह से जैजैपुर, छपोरा और सक्ती मार्गों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। ग्रामीणों ने हार्वेस्टर मालिक से मुआवजे की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर मालखरौदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला। वहीं, पुलिस फरार हार्वेस्टर चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।