रायगढ़, 26 जून 2025
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में पशुधन विकास विभाग द्वारा आज भव्य जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उन्होंने एक करोड़ से अधिक की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास किया, वहीं पशुपालकों को सम्मानित और तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया।
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों, किसानों और श्रमिकों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य ₹4,000 से बढ़ाकर ₹5,500 प्रति मानक बोरा कर दिया गया है और चरण पादुका योजना को पुनः शुरू किया गया है। मंत्री चौधरी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 18 लाख रुके हुए आवासों को स्वीकृति दी गई है, जिसमें से तमनार ब्लॉक में लगभग 8,400 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि “महतारी वंदन योजना” के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। इस योजना की सफलता का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि सारंगढ़ की महिलाओं ने इस योजना की राशि से भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाया है। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी जागरूक किया और महिलाओं को योजना में निवेश के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने ₹1 करोड़ 37 हजार की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तमनार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, छात्रावासों में किचन शेड, अहाता और अधीक्षक आवास जैसे कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विभागीय पशु प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पशुपालकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने नस्ल सुधार, पशु आहार और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जानकारी भी प्राप्त की। विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबी भी सौंपी गई।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री चौधरी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में जामुन का पौधा रोपा।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, श्रीमती सुनीति राठिया, श्री सत्यानंद राठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।