रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एक महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आईबीसी 24 के नए हाईटेक स्टूडियो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता और गुणवत्ता के साथ लंबे समय तक खबरें देना किसी भी मीडिया संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह नया स्टूडियो राज्य को मीडिया जगत में नई पहचान दिलाएगा।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक आम जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया।
तेज और सटीक खबरें देना आज की सबसे बड़ी चुनौती: चिराग पासवान
इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान ने कहा कि आज के दौर में सबसे तेज और सटीक समाचार देना मीडिया की सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने आईबीसी 24 को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि यह स्टूडियो नई पत्रकारिता के मानकों को स्थापित करेगा।
छत्तीसगढ़ बनेगा मीडिया क्षेत्र में अग्रणी: डॉ. रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने उद्योग, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय पहचान बनाई है, और अब मीडिया के क्षेत्र में भी राज्य अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा।
समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित
इस उद्घाटन समारोह को उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने भी संबोधित किया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री अजय चंद्राकर, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री संपत अग्रवाल, गोयल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश गोयल, डायरेक्टर श्री राजेंद्र गोयल तथा आईबीसी मीडिया एडिटर श्री रविकांत मित्तल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।