भटगांव, बिलाईगढ़ — सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों की मांग पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने नगर पंचायत भटगांव (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बिलाईगढ़) में एसडीएम लिंक कोर्ट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने कहा कि इस लिंक कोर्ट के प्रारंभ होने से किसानों सहित आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा और समय पर न्याय एवं समाधान प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलाईगढ़ विधायक कविता लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, जिला पंचायत सदस्यगण, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, तथा पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर उत्साह प्रकट किया।
राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा, “भटगांव क्षेत्र के नागरिकों की लंबे समय से यह मांग थी कि यहां लिंक कोर्ट की स्थापना हो, जिससे स्थानीय स्तर पर राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा किया जा सके। आज इस मांग को पूरा करते हुए हमें प्रसन्नता हो रही है कि लोगों को अब सुविधाएं उनके निकट मिलेंगी।”
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की सेवाएं जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा प्रमाणन आदि अब स्थानीय स्तर पर आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि प्रशासन पर विश्वास भी मजबूत होगा।
सुशासन तिहार के अंतर्गत यह पहल शासन की जनसेवा और त्वरित समाधान के उद्देश्य को साकार करती है। सरकार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए न्याय और सुविधा दोनों को लोगों की दहलीज तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने लिंक कोर्ट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।