रायपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने दुर्ग जिले के ग्राम मोहलई के देवांगन परिवार की जिंदगी बदल दी है। पहले हर महीने भारी बिजली बिल उनकी चिंता का कारण बनते थे, लेकिन पिछले छह महीनों से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य है।
श्रीमती अनिता देवांगन ने बताया कि उन्होंने अपने घर की छत पर 6 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है, जिसकी कुल लागत करीब ₹3 लाख आई। केंद्र सरकार से उन्हें ₹78,000 की सब्सिडी मिली और राज्य सरकार से मिलने वाली ₹30,000 की सहायता के लिए आवेदन किया है, जो जल्द प्राप्त होगी।
देवांगन परिवार के घर में 4 एसी, 3 टीवी और कई अन्य बिजली उपकरण चलते हैं, फिर भी उन्हें अब बिल चुकाने की जरूरत नहीं है। बची हुई राशि अब बच्चों की पढ़ाई और घरेलू खर्च में लग रही है।
श्री हरिहर प्रसाद देवांगन, जो नवापारा में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि घर की जरूरत सिर्फ 2 किलोवाट बिजली की है, बाकी 4 किलोवाट बिजली वे सरकार को बेचने की योजना बना रहे हैं, जिससे अतिरिक्त आय होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक लाभ देती है बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा आत्मनिर्भरता भी प्रदान करती है।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत देशभर में अनेक परिवार बिजली खर्च से मुक्त होकर पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। यह योजना हर घर को रोशनी से भरने के साथ ऊर्जा क्रांति की ओर बड़ा कदम है।