जगदलपुर, भारतीय थलसेना अग्निवीर भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय द्वारा कम्प्यूटर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में बस्तर जिले के सफल अभ्यर्थियों के लिए अब भर्ती पूर्व कौशल शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
जो अभ्यर्थी शारीरिक प्रशिक्षण में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे अपनी उत्तीर्णता संबंधी दस्तावेजों के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, आड़ावाल (जगदलपुर) में कार्यलयीन समय में 10 सितम्बर तक उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से युवाओं को शारीरिक दक्षता संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन एवं अभ्यास का लाभ मिलेगा, जिससे वे आगामी भर्ती प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।