गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 12 मई 2025।
जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए द्वितीय काउंसलिंग का आयोजन 13 मई 2025 को किया जाएगा। यह काउंसलिंग उन विद्यार्थियों के लिए है जो प्रथम मेरिट सूची में चयनित होने के बावजूद निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो सके थे। रिक्त सीटों पर अब प्रतीक्षा सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
द्वितीय काउंसलिंग एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा (जो वर्तमान में 250 सीटर बालक छात्रावास, लोहराझोरकी टिकट कला गौरेला में संचालित है) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
विद्यार्थी और अभिभावक द्वितीय मेरिट सूची का अवलोकन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय गौरेला एवं प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा और नेवसा के सूचना पटल पर कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए समस्त चयनित अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।