दुर्ग । दुर्ग जिले के निवाई थाना क्षेत्र स्थित मरौदा डैम में पिकनिक मनाने गए चार दोस्तों के लिए खुशी का माहौल मातम में बदल गया। सोमवार शाम को नहाने के दौरान साहिल और जुनैद नामक दो युवक डैम के गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि साहिल और जुनैद अपने दोस्तों फैजान और अविनाश के साथ पावर हाउस इलाके से पिकनिक मनाने अचानक मरौदा डैम पहुंचे थे। खाना खाने के बाद सभी चारों दोस्त नहाने के लिए पानी में उतरे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ देर बाद साहिल और जुनैद अचानक डैम की गहराई में चले गए और डूबने लगे।
साथ मौजूद दोस्तों और आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत बचाव की कोशिश की। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।