रायपुर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना की रोकथाम और इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में ओपीडी सेवा भी शुरू कर दी गई है। मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट और सैंपल जांच समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी की गई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि मेकाहारा अस्पताल में कोरोना ओपीडी चालू कर दी गई है। मरीजों के इलाज के लिए दवाइयों और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 4026 एक्टिव केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 200 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है।
केरल में सबसे ज्यादा 1416 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 494 और दिल्ली में 393 मामले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़ से बचने और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराने की सलाह दी है।