भानपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं वनमंत्री केदार कश्यप ने किया आकस्मिक निरीक्षण
छतीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा और वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने रविवार को जगदलपुर के करंदोला (भानपुरी) स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं मंत्री श्री कश्यप ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसाक से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री संजय पांडेय, बस्तर जनपद के अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के सामने स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकताओं और समस्याओं को भी रखा।
उपमुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।