छत्तीसगढ़ बजट 2025: रायपुर प्रेस क्लब का होगा रेनोवेशन, पत्रकार सम्मान निधि हुई दोगुनी
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2025-26 के बजट में पत्रकारों के हित में बड़ी घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए रायपुर प्रेस क्लब के रेनोवेशन के लिए 1 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। इसके अलावा, पत्रकारों के लिए दी जाने वाली सम्मान निधि को दोगुना कर दिया गया है।
प्रेस क्लब के लिए 1 करोड़ रुपये
बजट के दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर प्रेस क्लब को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे प्रेस क्लब में नई तकनीक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
पत्रकार सम्मान निधि में दोगुनी बढ़ोतरी
राज्य सरकार ने पत्रकारों की आर्थिक सहायता को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सम्मान निधि को दोगुना करने का फैसला किया है। इससे राज्य के पत्रकारों को अधिक वित्तीय सुरक्षा मिलेगी।
पत्रकारों के लिए अन्य योजनाएं
- पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार।
- वरिष्ठ पत्रकारों के लिए विशेष पेंशन योजना।
- प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रेस क्लबों के उन्नयन की योजना।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस बजट के जरिए सरकार ने पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता दी है।