कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के शिक्षकों ने एक बार फिर गौरव बढ़ाया। समारोह में कुलपति डॉ. संजीव गांधी एवं मुख्य अतिथि श्री आर्यवीर आर्य (संस्थापक एवं महासचिव, गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया) की उपस्थिति में शिक्षिका अर्चना सामुएल मसीह एवं स्वप्निल पवार को सम्मानित किया गया।
जिला गौरेला-पेंड्रा-मारवाही में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य और उपलब्धियों के लिए दोनों शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान किया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व 5 सितंबर 2024 को रायपुर में महामहिम राज्यपाल द्वारा भी उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में कलिंगा यूनिवर्सिटी ने 22 सितंबर 2025 को विशेष सम्मान प्रदान किया।
शिक्षिका अर्चना सामुएल मसीह वर्तमान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, मगुरदा (ब्लॉक मारवाही) में पदस्थ हैं। वे जिला संगठन में गाइड और रेड क्रॉस राज्य प्रतिनिधि के रूप में भी कार्यरत हैं।
वहीं, स्वप्निल पवार वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) पेंड्रा में पीटीआई के पद पर कार्यरत हैं। दोनों ही शिक्षकों को उनके नवाचार, उल्लेखनीय उपलब्धियों, सहयोग और सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया गया।
जिले के शिक्षकों की इस उपलब्धि से गौरेला-पेंड्रा-मारवाही का नाम एक बार फिर शैक्षणिक जगत में रोशन हुआ है।
