रायपुर। धरसींवा खंड में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का सतत सदस्यता एवं संगठन विस्तार अभियान गाँव-गाँव में जारी है। इसी क्रम में 10 अगस्त को ग्राम पंचायत तिवरैय्या और 18 अगस्त को ग्राम पंचायत टांडा में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ग्राम व आसपास के युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और संगठन से जुड़कर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, छत्तीसगढ़ियावाद एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का संकल्प लिया। जिला एवं खंड पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को विस्तार से समझाया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
योगेश साहू (जिला अध्यक्ष, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण), आदित्य बघेल (जिला उपाध्यक्ष), अजय वर्मा (जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर ग्रामीण), गोविन्द वर्मा (जिला उपाध्यक्ष), तारण साहू (खंड अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा), जागेश्वर साहू (खंड अध्यक्ष, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा), पन्ना साहू (खंड अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति सेना धरसींवा), युवराज साहू (मीडिया प्रभारी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा), लिकेश साहू (जिला महासचिव), महेंद्र वर्मा (संगठन मंत्री), राजू साहू (उपाध्यक्ष), प्रदीप साहू (मीडिया प्रभारी), अर्जून देवांगन (नगर इकाई अध्यक्ष कूंरा), विकास साहू (पार अध्यक्ष), खिलेन्द साहू (गुड़ी अध्यक्ष), सतीश साहू (पार अध्यक्ष), भुपेंद्र मनहरे (उपाध्यक्ष), कमलेश साहू (पार अध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में धरसींवा खंड के सभी ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।
