छत्तीसगढ़ सरकार की बिहान योजना ने एक बार फिर ग्रामीण महिलाओं की ज़िंदगी बदलने का उदाहरण पेश किया है। बलौदाबाजार जिले के ग्राम हथबंद की ज्योति निषाद ने इस योजना की मदद से न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की, बल्कि अपने परिवार को भी नई दिशा दी।
ज्योति निषाद पहले खेती पर निर्भर थीं, लेकिन पति की तबीयत खराब होने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी। इस कठिन समय में उन्होंने ‘जय मां सरस्वती’ स्व-सहायता समूह से जुड़कर कपड़ा दर्री बुनाई, सिलाई कार्य और किराना दुकान की शुरुआत की।
बिहान योजना के अंतर्गत उन्हें ₹3 लाख का बैंक लिंकेज और ₹60,000 का सामुदायिक निवेश कोष प्राप्त हुआ। आज वे लगभग ₹12,000 मासिक आय अर्जित कर रही हैं। उनकी यह सफलता कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है।
अब ज्योति निषाद अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताते हुए कहा कि बिहान योजना ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाया है।