छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक साथ चार अहम पदों पर नियुक्ति, रजिस्ट्रार जनरल से लेकर न्यायिक अकादमी निदेशक तक बदले चेहरे
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल किए गए हैं। एक साथ चार प्रमुख पदों पर नई नियुक्तियां की गई हैं। इनमें रजिस्ट्रार जनरल, रजिस्ट्रार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार और छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक के पद शामिल हैं।
मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर की गई नियुक्तियों के तहत रजिस्ट्रार मनीष कुमार ठाकुर को नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। वहीं, जशपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद को रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है।
अनिल कुमार पांडे, जो कि महासमुंद द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हैं, उन्हें अतिरिक्त रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, निधि शर्मा तिवारी, जो वर्तमान में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है।
इन नियुक्तियों से न्यायिक प्रशासन को नई गति और दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।