अम्बिकापुर,
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शनिवार को मैनपाट विकासखंड के सुदूर ग्रामों का दौरा कर शासन की योजनाओं का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्राम गिट्टीकला में आम के पेड़ के नीचे जनचौपाल लगाकर उन्होंने पेयजल, बिजली, सड़क, राशन, स्वास्थ्य एवं आवास से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल समस्या के समाधान के लिए कुआं निर्माण और बोरवेल स्वीकृति के निर्देश दिए। राशन की नियमित आपूर्ति के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाने और गर्भवती महिलाओं को संस्थागत डिलीवरी के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाघढोढा में पीएम आवास योजना और पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ को नहर निर्माण की कार्ययोजना बनाने और खाद्य अधिकारी को नवीन पीडीएस भवन निर्माण की योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्री भोसकर ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के हितग्राहियों के पीएम आवास निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।