बालोद, जिले में शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के अंतर्गत चिन्हांकित अतिशेष शिक्षकों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस सूची में सहायक शिक्षक, प्रधानपाठक (प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला), शिक्षक, उच्च वर्ग शिक्षक एवं व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन शिक्षकों की सूची का पृथक-पृथक प्रकाशन कर जिला शिक्षा अधिकारी तथा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है ताकि सभी संबंधित शिक्षक सूची का अवलोकन कर सकें।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डी.पी. कोसरे ने बताया कि चिन्हांकित शिक्षकों की काउंसलिंग दो चरणों में की जाएगी।
- 2 जून 2025 को ई एवं टी संवर्ग के समस्त व्याख्याताओं, माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठकों और उच्च वर्ग शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
- 3 जून 2025 को ई एवं टी संवर्ग के प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों एवं सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।
दोनों दिन की काउंसलिंग प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सभागार, बालोद में आयोजित की जाएगी।
श्री कोसरे ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के तहत
- ई संवर्ग के 341 तथा टी संवर्ग के 73 सहायक शिक्षक,
- ई संवर्ग के 120 एवं टी संवर्ग के 52 शिक्षक,
- प्राथमिक शालाओं के ई संवर्ग के 13 एवं टी संवर्ग के 2 प्रधानपाठक,
- माध्यमिक शालाओं के ई संवर्ग के 1 प्रधानपाठक,
- एवं व्याख्याताओं में ई संवर्ग के 72 तथा टी संवर्ग के 21 शिक्षकों को अतिशेष के रूप में चिन्हांकित किया गया है।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त चिन्हांकित शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से काउंसलिंग हेतु उपस्थित हों।