दंतेवाड़ा।
दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से जोड़ने के लिए नवगुरुकुल संस्था के सहयोग से एक महत्वपूर्ण पहल की है। जिले के युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु नवगुरुकुल में फ्री कोडिंग और बिजनेस एजुकेशन का प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क और आवासीय है, जिसमें छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यवसायिक और पेशेवर कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
18 से 24 माह का कोर्स, लैपटॉप और हॉस्टल की सुविधा भी निःशुल्क
नवगुरुकुल का यह कोर्स 18 से 24 महीने का होगा, जिसमें छात्रों को लैपटॉप, इंटरनेट, हॉस्टल और पौष्टिक भोजन की सुविधाएं भी पूरी तरह से निःशुल्क दी जाएंगी। अब तक जिले के 100 से अधिक छात्र इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें से 52 से अधिक छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पा चुके हैं। छात्रों को 12,000 से 25,000 रुपये तक का मासिक वेतन मिल रहा है।
भाषा कोई बाधा नहीं, महिलाओं को प्राथमिकता
कार्यक्रम में प्रवेश के लिए भाषा कोई बाधा नहीं होगी, केवल मूल अंग्रेजी ज्ञान आवश्यक होगा। यह सभी जेंडर के लिए खुला रहेगा, लेकिन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। न्यूनतम आयु 17 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
प्रवेश परीक्षा तिथियां घोषित
नवगुरुकुल में प्रवेश परीक्षा के लिए तिथियां घोषित कर दी गई हैं:
🔹 विकासखंड, गीदम – 9 जून (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बारसूर)
🔹 विकासखंड, कुआकोंडा – 10 जून (पोटा केबिन स्कूल पालनार)
🔹 विकासखंड, कटेकल्याण – 12 जून (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कटेकल्याण)
🔹 विकासखंड, दंतेवाड़ा – 13 जून (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बचेली)
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन लिंक (https://admissions-navgurukul-org/partnerLanding/dantewada) पर या फिर कॉल/व्हाट्सएप नंबर 8103248471, 6265158142 पर संपर्क कर सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को सभी प्रशिक्षण और सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।
जिला प्रशासन के इस प्रयास से जिले के युवाओं को डिजिटल और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर मिलेगा।