अमलेश्वर, : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के तत्वावधान में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और पालिका कर्मचारियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जागृत करना और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था।भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदुर के माध्यम से कड़ी कार्रवाई में भारतीय सेना के इस बहादुरी और जज्बे को सलाम करते हुए आज अमलेश्वर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह रैली स्थानीय थाना परिसर से प्रारंभ होकर तिरंगा चौक से होती हुई नगर पालिका परिषद कार्यालय तक निकाली गई। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरा नगर देशप्रेम के रंग में सराबोर हो गया।
पालिका के डोमन यादव पार्षद वार्ड एवं गणमान्य नागरिक यात्रा में शामिल रहे। तिरंगे की गरिमा और राष्ट्रीय एकता के संदेश को लेकर लोगों ने पूरे मार्ग में भरपूर उत्साह दिखाया। देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूंजता रहा।

समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद ने सभी प्रतिभागियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार प्रकट किया और ऐसे आयोजनों को समाज में सौहार्द और जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।