केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा इस वर्ष भक्तों की जबरदस्त आस्था और उत्साह के साथ जारी है। बाबा केदार के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु भारी संख्या में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यात्रा के पहले ही दिन लगभग 31,000 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे। वहीं यात्रा के महज चार दिनों में यह संख्या बढ़कर 1,05,879 हो चुकी है।
सोमवार, 5 मई को ही 26,180 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा मार्ग पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बाबा केदार के जयकारों से पूरा धाम गूंज रहा है और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के अगले दिनों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।