पहलगाम : पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले की सबसे मार्मिक और दर्दनाक तस्वीर सामने आई है भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी नवविवाहिता पत्नी हिमांशी नरवाल की, जिन्होंने मात्र 6 दिन पहले शादी की थी।
हमले के बाद की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें हाथों में मेहंदी, कलाइयों में चूड़ा पहने हिमांशी, अपने पति के शव के पास गुमसुम बैठी है। यह दृश्य केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि एक टूटे सपने की चीख है, जो पूरे देश की आत्मा को झकझोर रही है।
शादी के 6 दिन बाद ही बिछड़ गया जीवनसाथी
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल 2025 को हुई थी। वे 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम पहुंचे थे। लेकिन इस खुशियों भरे सफर को आतंकियों ने गोलियों से लहूलुहान कर दिया।
हिमांशी बोलीं – ‘मैं भेलपुरी खा रही थी, तभी गोली मार दी गई’
हमले के बाद हिमांशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बेसुध होकर कहती हैं—
“मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी, तभी एक आदमी आया और कहा कि ये मुस्लिम नहीं है… फिर उसने गोली मार दी…”
करनाल से थे विनय नरवाल
हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव निवासी विनय नरवाल बीटेक करने के बाद भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बने थे। उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी। पिता कस्टम विभाग में सुपरिंटेंडेंट, और दादा हरियाणा पुलिस में पदस्थ रह चुके हैं।
हमले में 28 की मौत, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी शवों को श्रीनगर लाया गया है, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।