📍 श्रीनगर | 23 अप्रैल 2025
पहलगाम आतंकी हमले ने न केवल 27 निर्दोष जानों को निगल लिया, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ – पर्यटन उद्योग पर भी बड़ा संकट ला खड़ा किया है। इस दर्दनाक घटना के बाद देशभर के पर्यटकों ने कश्मीर की अपनी ट्रिप्स कैंसिल करना शुरू कर दिया है।
💸 12,000 करोड़ के टूरिज्म सेक्टर को भारी नुकसान
कश्मीर का पर्यटन उद्योग सालाना 12,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें लाखों स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। एक अनुमान था कि 2030 तक यह उद्योग 25,000-30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता था। लेकिन पहलगाम टेरर अटैक के बाद इन संभावनाओं पर फिलहाल पानी फिरता नजर आ रहा है।
🚫 फ्लाइट्स, होटल्स और कैब बुकिंग्स रद्द
हमले के अगले ही दिन से होटल्स की एडवांस बुकिंग्स रद्द होने लगी हैं। एयरलाइंस, टूर पैकेज और टैक्सी सर्विसेज की बुकिंग्स भी बड़ी संख्या में कैंसिल हो रही हैं। घाटी के स्थानीय होटल मालिकों का कहना है कि
“हमें हर घंटे फोन आ रहे हैं – ‘हम नहीं आ पाएंगे, बुकिंग कैंसिल कर दो।’”
🧳 रोजगार पर खतरा – 2.5 लाख लोग सीधे प्रभावित
कश्मीर में पर्यटन से करीब 2.5 लाख लोग सीधे रोजगार पाते हैं – जिनमें हाउस बोट ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर, होटल कर्मचारी, गाइड, लोकल दुकानदार शामिल हैं। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसे हिल स्टेशन अब खाली हो रहे हैं, जिससे इन सभी की आजीविका पर संकट गहरा गया है।
🏔️ पहलगाम – भारत का स्विट्जरलैंड अब सन्नाटा झेल रहा
पहलगाम जिसे लोग ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहते हैं, वहां इन दिनों गर्मियों में हजारों पर्यटक पहुंचते थे। लेकिन अब यह इलाका वीरान होता जा रहा है।
“हर गोली जो किसी पर्यटक पर चली, उसने सिर्फ एक जान नहीं ली – उसने हमारी पूरी आर्थिक व्यवस्था को हिला दिया है।” – एक स्थानीय गाइड
🛑 आतंकवाद ने विश्वास तोड़ा
टूरिस्ट प्लेस पर हुआ यह आतंकी हमला देशवासियों के विश्वास को भी गहरा आघात पहुंचाता है। जो कश्मीर अपनी शांति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है, अब लोग वहां जाने से डर रहे हैं।