सुकमा: प्रयास विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 79.20% विद्यार्थियों की उपस्थिति
सुकमा, मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए रविवार को सुकमा जिले के 8 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान रायपुर से आए प्रेक्षकों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण दल में सहायक संचालक डॉ. अनिल कुमार विरुलकर, श्री शिव कुमार बांधे और सहायक आयुक्त श्री शरतचंद्र शुक्ला शामिल रहे। सहायक आयुक्त श्री शुक्ला ने जानकारी दी कि जिले से कुल 1592 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था, जिनमें से 1261 विद्यार्थी उपस्थित रहे और 331 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में 79.20% उपस्थिति दर्ज की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
प्रयास विद्यालय: प्रतिभाओं को तराशने का मंच
प्रयास आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उपलब्ध कराना है। यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु हर वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।