धरसीवां। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ियों के अपमान की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर धरसीवां खंड के समाजसेवी और पदाधिकारियों ने आज धरसीवां थाना और सिलतरा चौकी पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिन्दुस्तानी भाऊ समेत दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों ने चेतावनी दी कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो सर्व छत्तीसगढ़िया समाज प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर जिला स्तर के कई पदाधिकारी और समाजजनों ने भाग लिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में CKS जिला उपाध्यक्ष गोविन्द वर्मा, JCP जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, CKS जिला मंत्री तारण साहू, JCP जिला मंत्री राजु साहू, JCP अध्यक्ष धरसीवां उमेश निषाद, JCP सचिव धरसीवां रोशन साहू, CKS मीडिया प्रभारी धरसीवां गजेन्द्र वर्मा, JCP मीडिया प्रभारी धरसीवां विनय निषाद, CKS पार अध्यक्ष नीलकमल साहू के साथ सेनानी रूपेश्वर साहू, भावेश निषाद, सुनिल विश्वकर्मा, वासुदेव यादव, कोमल चंद साहू और मेनूराम साहू शामिल रहे।




