7 नवम्बर को नागाबुड़ा से गरियाबंद तक निकलेगी एकता पदयात्रा
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा कलेक्टर श्री बी.एस. उइके और जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर चन्द्राकर ने लिया। अधिकारियों ने नागाबुड़ा, कोकड़ी सहित कई स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के तहत 7 नवम्बर को सुबह 9 बजे नागाबुड़ा से जिला मुख्यालय गरियाबंद तक लगभग 9 किलोमीटर की एकता पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा से पूर्व स्थानीय लोगों में जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेले, और गर्व से स्वदेशी संकल्प दिलाने की पहल भी की जाएगी।
इसके साथ ही क्षेत्र में योग एवं हेल्थ शिविर, स्वच्छता अभियान, और राष्ट्रीय एकता दिवस संदेशों वाले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। यात्रा मार्ग पर पेयजल, शौचालय एवं अल्पाहार जैसी सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कार्यक्रम के समापन पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री उइके ने जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों से इस राष्ट्रीय आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को प्रोत्साहित करना है। पदयात्रा नहरगांव, कोकड़ी होते हुए गरियाबंद में भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी।
