रायपुर। सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ऐलिगेंस ने बुधवार 10 सितंबर को तत्यापारा स्थित कुसुम ताई दाबके स्कूल में “मैजिक ऑफ काइंडनेस” कार्यक्रम का आयोजन किया। दोपहर 12:30 बजे सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को जूते, फल, कॉपी, पेन और स्कूल के लिए दो सीलिंग फैन प्रदान किए गए।
इस अवसर पर “रेनबो न्यूट्रिशन प्रोग्राम” के तहत न्यूट्रिशन रोटेरियन राखी काबरा ने बच्चों को संतुलित आहार और सेहतमंद जीवनशैली के महत्व पर जानकारी दी।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नीरू अग्रवाल, सेक्रेटरी रोटेरियन तनुश्री अग्रवाल और मैजिक ऑफ काइंडनेस की चेयरपर्सन रोटेरियन दिव्या अग्रवाल ने बच्चों के बीच सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम में क्लब के लगभग 25 सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने सक्रिय योगदान दिया।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष नीरू अग्रवाल ने कहा कि “रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ऐलिगेंस लगातार समाज सेवा की गतिविधियों में अग्रसर रहेगा। जरूरतमंद संस्थाओं और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।” उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग और मेहनत की सराहना की।
