लोगों की समस्या व शिकायत का निराकरण, जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बलौदाबाजार जिले के आदिवासी बाहुल्य 46 ग्राम पंचायतों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘आदि सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी और कर्मचारी लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण करेंगे और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से अधिकारियों को अभियान से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मिशन मोड में काम करते हुए योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाएं। फील्ड में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विकासखंड व ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करें। साथ ही, स्व-सहायता समूहों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया।
अभियान के तहत जिले की 46 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लिया गया है। सरपंच और सचिवों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ है। प्रत्येक चयनित ग्राम में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो शासकीय सेवाओं की प्रदायगी और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का केंद्र बनेंगे।
अभियान को तीन स्तरों पर क्रियान्वित किया जाएगा—
- आदि कर्मयोगी तैयार करना – जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक अमले से मास्टर ट्रेनर बनाए जाएंगे।
- आदि सहयोगी टीम – ग्राम स्तर पर शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, युवा नेता और सामाजिक मुखिया शामिल होंगे, जो व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामुदायिक आधार पर विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे।
- आदि साथी – वे हितग्राही होंगे जिन्हें योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय अंचलों में सेवा, समर्पण और सुशासन की भावना के साथ शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करना है। जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा इस पहल को शुरू किया गया है ताकि शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सकें।
कार्यशाला में डीएफओ धम्मशील गणवीर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं जनपद सीईओ ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।