पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सचिवालय के संवाद सभागार में अनुकंपा के आधार पर चयनित 5,353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 4,835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी के पद शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मणि कुमारी, अमित गौरव, दिव्या राज, किरण कुमारी गुप्ता और तूबा अशरफ को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
सीएम नीतीश कुमार ने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यह नौकरी नहीं, बल्कि समाज की सेवा का अवसर है।” उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की अपेक्षा जताई।
अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान
बिहार सरकार ने वर्ष 2006 से शिक्षा विभाग के तहत मृत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान शुरू किया था। शुरू में यह नियुक्तियां शिक्षक पदों पर की जाती थीं, लेकिन जिन आश्रितों की योग्यता शिक्षक पद के लिए उपयुक्त नहीं थी, उनके लिए वर्ष 2020 में विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के पदों पर नियत वेतन के आधार पर नियुक्ति की व्यवस्था की गई। यह प्रक्रिया 2024 तक नियोजन इकाई के माध्यम से जारी रही।
राज्य कर्मी श्रेणी में शामिल पद
वर्तमान में राज्य सरकार ने इन पदों को राज्य कर्मी श्रेणी में शामिल किया है। इस नई व्यवस्था से मृत कर्मियों के आश्रितों को बेहतर अवसर मिलेंगे और उनके परिवारों में नई उम्मीद जगेगी।
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों से अपील की कि वे अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देकर समाज को मजबूत करें। इस नियुक्ति समारोह ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले परिवारों के लिए नया उत्साह और आत्मविश्वास पैदा किया है।