भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने एक अहम भूल की है। राज्य के कर्मचारियों के लिए वाहन भत्ता और दिव्यांग भत्ता जारी करना विभाग ने भूल दिया, जबकि 1 अप्रैल 2025 को कैबिनेट ने इन भत्तों की मंजूरी दे दी थी। इसके बावजूद अब तक इन भत्तों के आदेश जारी नहीं किए गए हैं, जिससे लाखों कर्मचारियों को मई महीने में इनका लाभ नहीं मिल पाएगा।
क्या भत्ते जारी हुए?
वित्त विभाग ने गृह भाड़ा भत्ता, स्थाई यात्रा भत्ता, अनुग्रह भत्ता और दोहरा कार्य भत्ता पहले ही जारी कर दिए हैं। हालांकि, वाहन भत्ता और दिव्यांग भत्ता जारी नहीं किए गए हैं, जो 1 अप्रैल को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद से कर्मचारियों को मिलने थे।
भत्तों का लाभ नहीं मिलेगा:
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि इन भत्तों की वृद्धि को 3 अप्रैल 2025 को वित्त विभाग ने अधिसूचित किया था, लेकिन केवल गृह भाड़ा, स्थाई यात्रा, अनुग्रह और दोहरा कार्य भत्ते ही जारी हुए हैं। वाहन भत्ता को 200 रुपये से बढ़ाकर 384 रुपये और विकलांग भत्ता को 350 रुपये से बढ़ाकर 675 रुपये करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन ये दोनों भत्ते अभी तक कर्मचारियों को नहीं मिल पाए हैं।
इन भत्तों का लाभ मई महीने के वेतन से मिलना था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।