मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जन्माष्टमी पर मुंबई के घाटकोपर में आयोजित दही हांडी समारोह में शामिल होकर उन्होंने फिल्म का प्रचार भी किया। इस दौरान मंच से उन्होंने “भारत माता की जय” का उद्घोष किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
ट्रोल्स को जाह्नवी का करारा जवाब
सोशल मीडिया पर चल रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा-“अगर मैंने भारत माता की जय नहीं बोला होता तो भी समस्या और बोला तो भी वीडियो काटकर मीम बना दिया गया। लेकिन मैं साफ कहती हूं कि सिर्फ जन्माष्टमी पर नहीं, बल्कि रोज़ भारत माता की जय बोलूंगी। आखिर यह तय करने वाले ट्रोल्स कौन होते हैं कि किसे कब भारत माता की जय बोलना चाहिए?”

दही हांडी में दी मौजूदगी
दही हांडी के इस भव्य आयोजन में बीजेपी सांसद राम कदम भी मौजूद थे। मंच पर उनके साथ ही जाह्नवी कपूर ने “भारत माता की जय” कहा। इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हुई।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा
समारोह में जाह्नवी ने यह भी ऐलान किया कि उनकी फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। यह कहानी एक साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन परिवार के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। ट्रेलर के बाद साउथ की एक्ट्रेस पवित्रा मेनन ने जाह्नवी कपूर को फिल्म में कास्ट करने पर नाराजगी भी जताई थी।
ट्रोलिंग के बावजूद आत्मविश्वास
जाह्नवी कपूर का यह बयान साफ करता है कि वह ट्रोल्स से घबराने वाली नहीं हैं। उन्होंने अपनी देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों को संदेश देते हुए कहा कि वह आगे भी गर्व के साथ “भारत माता की जय” बोलती रहेंगी।