रायपुर, छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से फोन पर बात कर बारिश और बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि NDRF की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात की जा चुकी हैं और केंद्र सरकार हालात पर लगातार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र पूरी तरह तैयार है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों — कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर में अगले 24 घंटे के लिए फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
कोरिया जिले में नदियां उफान पर
कोरिया जिले में बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग परेशान हैं, हालांकि किसान इस मौसम का लाभ उठाते हुए धान की रोपाई में जुटे हुए हैं।
सक्ती जिले में ठप हुआ आवागमन
सक्ती जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन थम गया है। मालखरौदा, छपोरा, डभरा और चंद्रपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखें।