यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के जवाब में रूस ने खारकीव शहर और इसके आसपास के इलाकों पर भीषण ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक, रूस ने कुल 85 शहीद ड्रोन और अन्य प्रकार के ड्रोन तैनात किए, जिनमें से 40 ड्रोन को वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। इसके बावजूद, खारकीव के दो रिहायशी जिलों में 17 ड्रोन सीधे गिरे, जिससे भारी तबाही मची।
खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए कहा, “ये इलाके साधारण लोग रहते हैं, जिन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए था।” उन्होंने बताया कि हमला मंगलवार सुबह 12:31 बजे शुरू हुआ और नौ मिनट तक चला, जिसमें बहुमंजिला इमारतों, निजी घरों, खेल के मैदानों और सार्वजनिक परिवहन को निशाना बनाया गया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने इन हमलों को रिहायशी इलाकों को टारगेट करने वाला हमला करार दिया और कहा कि रूस की सेनाएं आम नागरिकों में दहशत फैलाने की कोशिश कर रही हैं। हमले में कई लोगों की मौत हुई है और 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 2 से 15 साल के नौ बच्चे भी शामिल हैं।
स्थानीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनिहुबोव ने बताया कि खारकीव में हाल के महीनों में लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “रूस ने इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइलों की तैनाती कर रखी है। सोमवार को लगभग 500 ड्रोन हमले और मंगलवार रात में 315 ड्रोन तथा सात मिसाइल हमले किए गए थे।”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से ये हमले यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ का जवाब बताए जा रहे हैं। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के तहत यूक्रेन ने रूस के कुछ सैन्य ठिकानों पर हमले करने की योजना बनाई थी।
फिलहाल खारकीव के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।