अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपने हालिया पोस्ट पर सार्वजनिक रूप से खेद जताया है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 11 जून को लिखा, “पिछले हफ़्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में मेरी कुछ पोस्ट पर मुझे खेद है। वे बहुत आगे निकल गईं।”
गौरतलब है कि हाल ही में एलन मस्क ने एक पोस्ट में दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम कुख्यात जेफरी एपस्टीन फाइलों में शामिल है, और इसी वजह से सरकार इन दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं कर रही है। मस्क ने लिखा था, “अब बहुत बड़ा धमाका करने का समय आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं। यही असली वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है।”
हालांकि यह पोस्ट कुछ ही घंटों बाद डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया और अमेरिकी राजनीति में भूचाल ला चुका था। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी कि उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
एनबीसी न्यूज के मुताबिक ट्रंप ने कहा, “अगर वह ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।” हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि परिणाम क्या होंगे।
मस्क ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के नए टैक्स बिल प्रस्ताव की आलोचना भी की थी और संकेत दिया था कि वे डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंडिंग कर सकते हैं। इस मुद्दे ने ट्रंप खेमे को और नाराज़ कर दिया है।
हालांकि 10 जून को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने मस्क से बात करने के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन यह भी कहा कि अगर वे होते तो शायद ऐसा करते। “अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं भी मुझसे बात करना चाहता,” ट्रंप ने कहा।
फिलहाल दोनों नेताओं के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। देखना यह होगा कि एलन मस्क के खेद जताने के बाद भी ट्रंप इसे इतनी आसानी से छोड़ेंगे या नहीं।