रायपुर, राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और शिल्पकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी राज्यपाल को दी।
राज्यपाल श्री डेका ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शिल्पकला के संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यों से न केवल स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षण मिलता है।