रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजित संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन नारी सशक्तिकरण और सुशासन की मिसाल है। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर रायपुर नगर निगम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उप मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया।
श्री अरुण साव ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर ने विपरीत परिस्थितियों में भी कुशलता से शासन किया और प्रजा के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए। उन्होंने इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में धर्मशालाएं, मंदिर और घाट बनवाकर सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री नारायण चंदेल ने संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि अहिल्याबाई साधारण परिवार में जन्मी असाधारण महिला थीं। उन्होंने शासनकाल में सुशासन और परोपकार के नए प्रतिमान स्थापित किए और जल संरक्षण जैसे कार्यों को भी अंजाम दिया।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर सर्वगुण संपन्न, प्रजाहितैषी और न्यायप्रिय शासक थीं। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
रायपुर नगर निगम द्वारा अहिल्याबाई के जीवन के विविध पक्षों को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। चित्रकला स्पर्धा में सीनियर वर्ग में 27 और जूनियर वर्ग में 83 बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं, निबंध लेखन में सीनियर वर्ग में 40 और जूनियर वर्ग में 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायकगण श्री राजेश मूणत, श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम के सभापति श्री सूर्यकांत राठौर, आयुक्त श्री विश्वदीप, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी सहित एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद, विद्यार्थी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।