प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शुभम की पत्नी ऐशन्या मोदी से मिलकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। यह देख पीएम मोदी भी भावुक हो गए।
“परिवार के साथ खड़ा हूं” – पीएम मोदी
कानपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ जंग अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने शुभम की पत्नी ऐशन्या का हालचाल पूछा और परिवार को ढांढस बंधाया।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला कर 26 टूरिस्टों को निशाना बनाते हुए बेरहमी से मार डाला था। मरने वालों में कानपुर के व्यापारी शुभम द्विवेदी भी थे। आतंकियों ने उनकी पत्नी ऐशन्या के सामने ही शुभम को गोली मार दी थी।
पीएम मोदी ने किए कई परियोजनाओं का लोकार्पण
कानपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।