मुंबई: ‘कांतारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से पूरे देश में पहचान बना चुके अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी अब एक नई पौराणिक गाथा लेकर दर्शकों के सामने आने वाले हैं। फिल्म का नाम है ‘जय हनुमान’, जो भारतीय संस्कृति, भक्ति और शक्ति के प्रतीक भगवान हनुमान के जीवन और उनके अद्भुत कारनामों पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन करेंगे प्रशांत वर्मा, जिन्हें हाल ही में आई सुपरहिट फिल्म ‘हनु-मान’ के लिए खूब सराहना मिली थी।

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा किया जा रहा है और अब इस ग्रैंड फिल्म में एक और शक्तिशाली नाम जुड़ गया है टी-सीरीज और इसके प्रमुख भूषण कुमार। इस नई साझेदारी से फिल्म के निर्माण, प्रचार और वितरण को वैश्विक स्तर तक ले जाने की योजना है।
भूषण कुमार ने फिल्म को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, “जय हनुमान एक ऐसी कहानी है जो भारतीयों के दिल से जुड़ी है। ऋषभ शेट्टी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के साथ मिलकर इस भक्ति और विश्वास से जुड़ी कथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करना एक सौभाग्य की बात है।”

मैत्री मूवी मेकर्स ने इस परियोजना को अपने दिल के बेहद करीब बताया है। प्रोडक्शन हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम हमेशा ऐसी कहानियों को सामने लाने का प्रयास करते हैं जो हमारी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं। टी-सीरीज के साथ सहयोग से हमें यह विश्वास है कि ‘जय हनुमान’ विश्वभर में भारतीय पौराणिक कथाओं की शक्ति को दिखाने में सफल होगी।”
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया और कहा, “यह केवल हनुमान जी की कहानी नहीं है, बल्कि यह उस अपार विश्वास की कहानी है जो हमें असंभव को भी संभव करने की प्रेरणा देती है। हम इस फिल्म को तकनीकी दृष्टि से अत्याधुनिक और भावनात्मक रूप से गहराई से भरपूर बनाने जा रहे हैं।”

फिल्म ‘जय हनुमान’ की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऋषभ शेट्टी के प्रशंसक इस पौराणिक फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में जहां भक्ति और आध्यात्मिकता की झलक होगी, वहीं इसे बड़े पैमाने पर विजुअल इफेक्ट्स और भव्य प्रोडक्शन के जरिए पेश किया जाएगा।
