नई दिल्ली। सोशल मीडिया दिग्गज Meta ने अपने लोकप्रिय Messenger Desktop App को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि 15 दिसंबर 2025 के बाद से Windows और Mac यूज़र्स इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही, यूजर्स को पहले से नोटिफिकेशन भेजकर इस बदलाव के बारे में अलर्ट किया जा रहा है।
कंपनी के इस फैसले से लाखों यूज़र्स प्रभावित होंगे जो अब तक मैसेंजर को अलग ऐप के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। मेटा ने कहा है कि डेस्कटॉप ऐप के बंद होने के बाद यूज़र्स Facebook की आधिकारिक वेबसाइट या Messenger.com के ज़रिए अपनी चैट्स एक्सेस कर सकेंगे।
15 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा Messenger Desktop App
Meta ने टेकक्रंच को दिए बयान में बताया कि 15 दिसंबर से Messenger Desktop App (Windows और Mac के लिए) काम करना बंद कर देगा।
- इस तारीख के बाद यूज़र्स लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
- ऐप खोलने पर यूज़र्स को Facebook वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- कंपनी ने सलाह दी है कि 15 दिसंबर के बाद ऐप को अनइंस्टॉल कर दें, क्योंकि यह पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मेटा की इस योजना की पहली झलक AppleInsider की रिपोर्ट से सामने आई थी।
यूजर्स की चैट्स का क्या होगा?
Messenger ऐप के बंद होने के बाद यूज़र्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी पुरानी चैट्स सुरक्षित रहेंगी या नहीं।
Meta के अनुसार, चैट हिस्ट्री सुरक्षित रहेगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने अकाउंट में Secure Storage फीचर को पहले से एक्टिव किया हो।
यह फीचर आपके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स को सभी डिवाइस पर सेव और सिंक करने की सुविधा देता है।
कैसे जांचें कि Secure Storage ऑन है या नहीं
अगर आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी चैट्स सुरक्षित रहें, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- Messenger App खोलें।
- Settings में जाएं और Privacy & Safety पर टैप करें।
- End-to-End Encrypted Chats सेक्शन में जाएं।
- यहां Message Storage विकल्प पर क्लिक करें और देखें कि Secure Storage ऑन है या नहीं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
Meta लगातार अपने प्लेटफॉर्म्स को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रहा है। कंपनी चाहती है कि Messenger, Facebook और Instagram चैट्स को एक ही इकोसिस्टम में जोड़ा जाए। ऐसे में डेस्कटॉप ऐप्स को मेंटेन करने की बजाय Meta अब वेब-बेस्ड मैसेजिंग अनुभव को बढ़ावा दे रहा है।