जींदः हरियाणा की मशहूर ओलंपियन रेसलर और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर खुशियों की दस्तक हुई है। मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। विनेश की डिलीवरी ऑपरेशन से हुई, क्योंकि शारीरिक स्थिति के चलते नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं थी।
विनेश ने 6 मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी, जिसमें उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था – “Our love story continues with a new chapter”, साथ ही एक बच्चे के पैर के निशान की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

विनेश और सोमवीर की प्रेम कहानी
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की शादी लव मैरिज थी। दोनों कुश्ती के मैदान से जुड़े रहे हैं और यहीं से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी। विनेश ने खुद बताया था कि 17 साल की उम्र में उन्हें सोमवीर से प्यार हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि सोमवीर ने पहले उनके दोस्त से नंबर लेने की कोशिश की, लेकिन गलत नंबर मिला। फिर उन्होंने विनेश की मां से संपर्क किया और यही से लव स्टोरी शुरू हुई।
फोगाट परिवार की पहलवानी विरासत
विनेश फोगाट, बलाली गांव के प्रतिष्ठित फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके चाचा महावीर फोगाट अर्जुन अवार्डी कोच हैं और चचेरी बहनें गीता फोगाट और बबीता फोगाट भी कुश्ती में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

संघर्ष और राजनीति की ओर रुख
विनेश के पिछले दो साल चुनौतीपूर्ण रहे। 2023 में उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण मामले में अन्य पहलवानों के साथ मिलकर आंदोलन किया था। इसके बाद, उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई किया, लेकिन दुर्भाग्यवश 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गईं। इसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति में कदम रखा और जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनीं।