नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। उन्हें अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनएक्सबेट’ से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
ईडी इस मामले में रैना का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज कर सकती है। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रैना का ऐप से संबंध सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित था या इसमें उनकी कोई गहरी संलिप्तता भी शामिल थी। ‘वनएक्सबेट’ खुद को कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इसके एल्गोरिदम भारतीय कानूनों के तहत इसे जुआ माना जाता है।
जांच में कई सितारों के नाम
ईडी की जांच में पहले से कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। मई में तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 हस्तियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार का मामला दर्ज किया था। राणा दग्गुबाती ने सोमवार को हैदराबाद में ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दिया। जांच में यह भी सामने आया कि यह प्लेटफॉर्म क्यूआर कोड के जरिए लोगों को सट्टेबाजी साइटों पर ले जाता है, जो भारतीय कानून का उल्लंघन है।
सुरेश रैना का क्रिकेट करियर
सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 322 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7,988 रन बनाए और तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5,528 रन बनाकर उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है।