नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और आईपीएल स्टार शिखर धवन ने भले ही क्रिकेट के मैदान से दूरी बना ली हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में एक नई और रोमांटिक पारी की शुरुआत हो चुकी है। धवन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो आयरलैंड की एंटरप्रेन्योर सोफी शाइन के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “My Love”, जो उनके रिश्ते को लेकर अब तक की सबसे बड़ी पुष्टि मानी जा रही है।

सोशल मीडिया पर मचा तहलका
धवन की इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलिब्रिटीज़ की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है। उनकी इस नई जोड़ी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है और लोग उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में शुरू हुई नजदीकियां
माना जा रहा है कि शिखर धवन और सोफी शाइन के बीच नजदीकियां चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बढ़ीं। दोनों को एक साथ कई मौकों पर देखा गया है। हाल ही में एक शादी समारोह में भी दोनों बेहद करीब नजर आए थे, जहां धवन ने सोफी की कमर में हाथ डाले तस्वीर खिंचवाई थी।

कौन हैं सोफी शाइन
सोफी शाइन आयरलैंड की निवासी हैं और पेशे से एक एंटरप्रेन्योर हैं। उनका फैशन और फिटनेस में खासा इंटरेस्ट बताया जा रहा है। वो पिछले कुछ समय से लगातार शिखर धवन के साथ नजर आ रही थीं और अब दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।
गब्बर की जिंदगी का नया अध्याय
शिखर धवन को उनके फैंस प्यार से “गब्बर” कहकर पुकारते हैं। क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक खेल और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर धवन की जिंदगी में अब एक नया अध्याय शुरू हो चुका है। उनकी और सोफी की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और यह कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

अब सभी की नजरें इस रिश्ते के अगले कदम पर हैं। क्या यह रिश्ता शादी में बदलेगा? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल फैंस गब्बर के इस प्यार भरे अवतार को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।