नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संदीप पाटिल आज (18 अगस्त) अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में उनके योगदान को याद किया।
संदीप पाटिल का जन्म 18 अगस्त 1956 को मुंबई में हुआ था। वह 1983 की विश्व विजेता भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी तेजतर्रार 32 रनों की पारी भारत की जीत का बड़ा कारण बनी और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रही।
टेस्ट और वनडे करियर
पाटिल ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 15 जनवरी 1980 को पाकिस्तान के खिलाफ किया, जबकि वनडे करियर की शुरुआत 6 दिसंबर 1980 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई।
- 29 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1,588 रन बनाए और गेंदबाजी में 9 विकेट लिए।
- वहीं, 45 वनडे मैचों में उन्होंने 9 अर्धशतक जमाते हुए 1,005 रन बनाए और 15 विकेट झटके।
क्रिकेट से संन्यास के बाद
संदीप पाटिल ने खेल से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़ाव बनाए रखा। साल 1996 में वह केन्या के कोच बने और उनकी कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि उनका कार्यकाल बढ़ाकर 2003 विश्व कप तक किया गया।
इस टूर्नामेंट में केन्या ने पहली बार सेमीफाइनल खेलकर इतिहास रच दिया।
चयन समिति के अध्यक्ष बने
संदीप पाटिल का योगदान बतौर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बतौर प्रशासक भी अहम रहा। 2012 से 2016 तक वह बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष रहे। उनके कार्यकाल में ही भारत ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
बीसीसीआई ने अपने संदेश में कहा कि संदीप पाटिल न सिर्फ एक उम्दा बल्लेबाज थे, बल्कि कोच और चयनकर्ता के रूप में भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट को मजबूत आधार दिया।