नई दिल्ली/इस्लामाबाद। एशिया कप 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है, जबकि 31 साल के अनुभवी सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाया गया है।
बाबर और रिजवान का टूर्नामेंट से बाहर होना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की। बाबर आजम और रिजवान की इस स्क्वॉड में जगह नहीं बनने से क्रिकेट फैन्स और एक्सपर्ट्स में चर्चा शुरू हो गई है। इन दोनों खिलाड़ियों का हाल ही में संपन्न वेस्टइंडीज सीरीज में प्रदर्शन खास नहीं रहा था, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
स्क्वॉड में युवा और स्टार खिलाड़ी
पाकिस्तान टीम में शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, फखर जमां जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ यंग खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने अपनी जगह बनायी है। इसके अलावा हसन नवाज, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम जैसे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
सलमान मिर्जा को मिला मौका
सलमान मिर्जा ने हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। टीम के सीमित ओवर हेड कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “हमने सलमान मिर्जा को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में बरकरार रखा है।”
एशिया कप 2025 से पहले ट्राई सीरीज
एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम को यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 29 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित होगी। एशिया कप 2025 में भारत के साथ यूएई और अफगानिस्तान भी हिस्सा लेंगे।
पाकिस्तान का एशिया कप 2025 स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, हसन नवाज।
कब-कब होंगे पाकिस्तान के मैच
12 सितंबर 2025 – ओमान बनाम पाकिस्तान (शाम 6 बजे)
14 सितंबर 2025 – भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 6 बजे)
17 सितंबर 2025 – यूएई बनाम पाकिस्तान (शाम 6 बजे)
20 से 26 सितंबर 2025 – सुपर फोर मुकाबले (अबू धाबी और दुबई)
28 सितंबर 2025 – फाइनल (शाम 6 बजे)
मुकाबला भारत-पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को रोमांचक मुकाबला होगा, जिसे क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।