नई दिल्ली। आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में है और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा, लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत इंडिया ए टीम को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच और एक इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबला खेलना है। यही वजह है कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी, आईपीएल के बीच ही अपनी फ्रेंचाइज़ी को छोड़कर इंग्लैंड पहुंच चुके हैं।
इंग्लैंड पहुंचे ये खिलाड़ी
इंडिया ए टीम के तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे इंग्लैंड पहुंच चुके साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, तनुष कोटियान और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे। दौरे की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले फर्स्ट क्लास मैच से होगी।
दौरे का कार्यक्रम
- पहला फर्स्ट क्लास मैच: 30 मई, कैंटरबरी
- दूसरा फर्स्ट क्लास मैच: 6 जून, नॉर्थम्प्टन
- इंट्रा-स्क्वॉड मैच: 13 जून, बेकेनहैम (सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ)
यह दौरा भारत की आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अहम माना जा रहा है, जिसमें चयनित खिलाड़ी इंग्लिश परिस्थितियों में लाल गेंद से अभ्यास कर सकेंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई कप्तानी
टीम की कमान ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल उपकप्तान होंगे। यशस्वी जायसवाल, जो टेस्ट टीम में नियमित सलामी बल्लेबाज़ हैं, को इस दौरे से अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा। सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी, जो हाल ही में चोट से उबरकर लौटे हैं, इस दौरे पर वापसी करेंगे।
आईपीएल से सीधा इंग्लैंड का रुख
आईपीएल 2025 का शेड्यूल इंग्लैंड दौरे से ओवरलैप कर रहा है, जिसके चलते कई खिलाड़ी पहले ही अपनी IPL टीमों से अलग होकर इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी आईपीएल के खत्म होने के बाद इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे।