नई दिल्ली/कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (LPL) के छठे सीजन का आगाज 1 दिसंबर 2025 से श्रीलंका में होने जा रहा है, और इस बार भारतीय क्रिकेटरों की भागीदारी ने प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। आयोजकों ने पुष्टि की है कि पहली बार भारतीय घरेलू और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस T20 लीग में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के नाम जल्द ही ड्राफ्ट के जरिए घोषित किए जाएंगे। यह टूर्नामेंट 23 दिसंबर तक चलेगा।

LPL 2025 में 5 फ्रेंचाइजी टीमें कुल 24 मैच खेलेंगी, जिसमें 20 लीग स्टेज और 4 नॉकआउट मुकाबले शामिल हैं। मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम और दांबुला के रंगिरी स्टेडियम में आयोजित होंगे। प्रत्येक टीम लीग चरण में अन्य चार टीमों से दो-दो बार भिड़ेगी। शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। क्वालीफायर 1 की विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। एलिमिनेटर विजेता क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 की हारी हुई टीम से खेलेगी, जिसका विजेता फाइनल में जगह बनाएगा।

टूर्नामेंट डायरेक्टर सामंथा डोडनवेला ने कहा, “दिसंबर का समय खिलाड़ियों को नए सीजन से पहले अभ्यास का शानदार मौका देता है। भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी से टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ेगा।” बीसीसीआई नियमों के अनुसार, सक्रिय भारतीय खिलाड़ी बिना अनुमति के विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते, लेकिन संन्यास ले चुके खिलाड़ी मंजूरी के साथ खेल सकते हैं। माना जा रहा है कि कई दिग्गज और घरेलू खिलाड़ी इस बार LPL में जलवा बिखेरेंगे।
