स्पोर्ट्स डेस्क | आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मैच में हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। हालांकि मुकाबले के बाद जीत से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं डेवाल्ड ब्रेविस के विवादित आउट और रवींद्र जडेजा की अंपायर से तीखी बहस ने। यह घटना न सिर्फ खेल प्रेमियों बल्कि विशेषज्ञों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है।
चेन्नई की शानदार शुरुआत, लेकिन एक ओवर में बिगड़ा खेल
214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की। युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 94 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सधी हुई शतकीय साझेदारी की और चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन पारी के 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने खेल का पूरा पासा पलट दिया।

इस ओवर की दूसरी गेंद पर आयुष म्हात्रे आउट हुए और अगली ही गेंद पर क्रीज पर आए डेवाल्ड ब्रेविस। एनगिडी की फुल टॉस गेंद को ब्रेविस ने खेलने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए। अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट करार दे दिया। ब्रेविस रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन तब तक समय बीत चुका था।
जडेजा का गुस्सा, अंपायर से हुआ टकराव
ब्रेविस के आउट होते ही रवींद्र जडेजा गुस्से से भर उठे और मैदान पर ही अंपायर से बहस करते नजर आए। उनका मानना था कि वह गेंद नो-बॉल की श्रेणी में आती थी और फैसला गलत था। लाइव मैच के दौरान अंपायर से खिलाड़ियों की ऐसी सीधी भिड़ंत ने आईपीएल की अंपायरिंग पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार दूसरे दिन अंपायर से भिड़े खिलाड़ी
यह घटना ऐसे समय पर हुई जब ठीक एक दिन पहले, 2 मई को गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल भी अंपायर के एक फैसले से असंतुष्ट होकर उनसे बहस कर चुके हैं। लगातार दो दिनों में ऐसी घटनाएं आईपीएल की साख और अंपायरिंग स्टैंडर्ड्स पर गंभीर सवाल उठाती हैं।
चेन्नई की लगातार दूसरी हार, प्लेऑफ से लगभग बाहर
ब्रेविस के आउट के बाद चेन्नई की पारी बिखर गई और मैच आरसीबी की झोली में चला गया। यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार रही — पिछली बार भी उन्हें आरसीबी ने ही हराया था। अब चेन्नई 11 मैचों में 9 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, आरसीबी ने 11 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश लगभग तय कर लिया है।