IND vs ENG: लॉर्ड्स में बुमराह का जलवा, 5 विकेट हॉल लेकर मुरलीधरन को पछाड़ा, वसीम अकरम की बराबरी
लंदन:
भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट हॉल लिया। यह पहली बार है जब बुमराह ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर किसी टेस्ट पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही वो ऐसा करने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज भी बन गए।
बुमराह ने 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट झटके और इंग्लैंड को 387 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। सबसे खास बात यह रही कि बुमराह के 5 में से 4 विकेट बोल्ड आउट थे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को क्लीन बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट पूरा किया।
मुरलीधरन को पीछे छोड़ा, वसीम अकरम की बराबरी
बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 11वीं बार टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (10 बार) को पीछे छोड़ दिया है।
अब बुमराह वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप से SENA में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। वसीम अकरम ने भी SENA में 11 बार यह उपलब्धि हासिल की थी।
रिकॉर्ड बुमराह के नाम:
- लॉर्ड्स में पहली बार टेस्ट में 5 विकेट
- टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल
- SENA में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज (वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप से)
- महान मुरलीधरन को पछाड़ा (SENA में 10 बार)
👉 भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर है। बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी ने भारत को मुकाबले में मज़बूती से खड़ा कर दिया है।