भारतीय खेल जगत के लिए यह गर्व का पल है। अंडर-16 विमेंस एशिया कप 2025 में भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम ने लगातार तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मलेशिया में 13 से 19 सितम्बर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब पूरे देश की निगाहें सेमीफाइनल पर टिकी हैं।
महासमुंद की बेटी दिव्या रंगारी टीम में शामिल
इस बार भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की बेटी दिव्या रंगारी (पिता – विनोद रंगारी) को भी शामिल किया गया है। उनके चयन से पूरे प्रदेश में हर्ष का माहौल है। प्रदेशवासियों को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप अपने नाम करेगी।
भारत के शानदार मुकाबले
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन किया –
- पहले मैच में ईरान को 70-67 अंकों से हराया।
- दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान को 81-69 अंकों से मात दी।
- तीसरे मैच में समोआ को 71-54 के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
लगातार तीन मैच जीतकर भारतीय टीम ने न केवल सेमीफाइनल में प्रवेश किया बल्कि एशिया कप में नया इतिहास भी रच दिया।
छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर
भारतीय टीम की इस उपलब्धि और महासमुंद की दिव्या रंगारी के प्रदर्शन पर प्रदेश और जिले में खुशी की लहर है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राजीव जैन, चेयरमैन श्री विजय अग्रवाल, श्री नरेश डाकलिया, श्री राजीव चौबे, श्री राजेश गौर, भारतीय टीम की मुख्य प्रशिक्षक अनिथा पॉलदुरई, सहायक प्रशिक्षक श्री रोहित और श्री उमा कांत, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर महासमुंद सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों ने भारतीय टीम और दिव्या रंगारी को शुभकामनाएं दीं।
अगला मुकाबला
भारतीय टीम अब 18 सितम्बर को सेमीफाइनल खेलेगी। पूरे देश को विश्वास है कि भारतीय बेटियां इस बार एशिया कप जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी।
